रुद्रप्रयाग, फरवरी 3 -- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास भवन सभागार में जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि जनता की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाए। लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जन संवाद में कुल 25 समस्याएं दर्ज हुई जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के सुनील सिंह ने वृद्धाआश्रम खोलने, ग्राम पंचायत ललूड़ी की निवर्तमान प्रधान/प्रशासक शीला भंडारी ने गांव में अनुसूचित जाति बस्ती की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। मरोड़ा गांव के भगत सिंह नेगी ने रेलवे विस्थापित मरोड़ा गांव को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने तथा बरसिर की निवर्तमान प्रधान/प्रशासक कविता देवी ने बोसा बरसिर पेयजल योजना पर कमियों की शिकायत दर्ज की। भणगा निवा...