लखीसराय, मई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डिप्टी विजय कुमार सिन्हा एकदिवसीय दौरे पर रविवार को लखीसराय पहुंचे जहां उन्होंने लखीसराय विधानसभा प्रधान कार्यालय में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेयजल संकट, स्थानांतरण-पोस्टिंग की शिकायतें और विकास कार्यों में अनियमितता जैसे मुद्दे सामने आए। डिप्टी सीएम ने बताया कि डीएम और एसपी से चर्चा कर सभी मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जनता की हर समस्या का समाधान नियमों के तहत जल्द से जल्द करना चाहती है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के लोग सरकार व सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। सोने के चम्मच ...