लखीसराय, जुलाई 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 ताजपुर स्थित शिवालय परिसर के समीप शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला प्रभारी समीर कुमार सिंह शामिल हुए। जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। जन संवाद के दौरान कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के हित में चल रही योजनाओं की चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि कर्नाटक और हिमाचल जैसे राज्यों में महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में हर माह दो हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। इसी तर्ज पर बिहार में भी यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो माई बहिन मान योजना के तहत जरूरतमंद महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये की...