रुद्रप्रयाग, सितम्बर 24 -- अगस्त्यमुनि ब्लॉक के मदोला गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में 22 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य शिकायतों के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन एवं जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार एवं जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखी। ग्रामीणों द्वारा पेयजल, जंगली जानवरों द्वारा खेती को नुकसान पहुंचाने, आपदा से क्षतिग्रस्त हुई नहरें व मोटर मार्ग आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया। ग्राम पंचायत कोटी मदोला के ग्रामीणों ने समस्या दर्ज करते हुए बताया कि गांव में विद्यु...