रुद्रप्रयाग, जनवरी 27 -- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जनसंवाद एवं जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनीं। साथ ही अफसरों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर रहें। किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके पर विभिन्न विभागों से जुड़ी 13 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बजीरा के महावीर सिंह राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बजीरा के ममणी-जखोली मोटर मार्ग के किमी 1 मार्ग में भूस्खलन होने से मार्ग में आवाजाही की समस्याएं हो रही हैं, उन्होंने इस संबंध में कार्यवाही की मांग की है। ग्राम धार निवासी विनोद सिंह ने आर्थिक सहायता के लिए मदद की मांग की। समन सिंह बुटोला त्यूंखर निवासी ने पंड्याताल से धनोली 2 किमी के एलाइमेंट, लेवल एवं ग्रेड के अनुसार सड़क निर्माण क...