गया, अप्रैल 15 -- चिरैली मध्य विद्यालय के पास नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया। पानी और सड़क की समस्या को देखने संवाद कार्यक्रम के बाद अधिकारी गांव-टोला में भी पहुंचे। समस्या के निराकरण की पहल की बात कही। नगर परिषद् टिकारी के मुख्य पार्षद अजहर इमाम और उप मुख्य पार्षद सागर दीवान ने कहा कि नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधा की उपलब्धता एवं विकास कार्यों को निष्पादन करने के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन किया जा रहा है। संवाद के माध्यम से हम आपकी समस्याओं को जानेंगे और निष्पादन के दिशा में कार्रवाई करेंगे। संवाद के दौरान आवास योजना, नाली, गली, सफाई, लाइट का मामला आया। अस्सी महिलाओं ने आवास योजना की मांग की। टिकारी - कुर्था मुख्य सड...