चतरा, फरवरी 3 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रविवार को चतरा जिला के डाढ़ा पंचायत में विस्थापन, गैरमजुरुआ जमीन, भारत माला परियोजना तथा वन पट्टा की समस्या को लेकर एक आम सभा हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष शामिल हुए।सभा की अध्यक्षता डाढ़ा पंचायत के मुख्या प्रतिनिधि अनिल मिंज के द्वारा किया गया। तथा सभा का संचालन जन संघर्ष मोर्चा के सचिव महेश बाण्डो के द्वारा किया गया। सभा को लक्ष्मीकांत शुक्ला, मादी उरांव, पूर्व मुखिया पति रमेश कच्छप, प्रयाग यादव ने संबोधित किया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार गैर मजुरुआ जमीन को रैयती मान्यता नहीं देगा तब तक हम अपनी जमीन किसी भी परियोजना में नहीं देंगे। सरकार वन अधिकार अधिनियम को शक्ति से लागू करें। साथ ही 24 मार्च 2025 के प्रास्तावित विधान सभा घेराव आंदोलन में हजारों की संख्या ...