देहरादून, मई 28 -- ऐतिहासिक तिलाड़ी विद्रोह की बरसी, किसान दिवस और सीआईटीयू के स्थापना दिवस 30 मई को राज्य और शहर के विभिन्न विपक्षी दल और जन संगठन देहरादून में हो रहे 'विकास के नाम पर विनाश के खिलाफ गांधी पार्क में धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को हुई बैठक में इसकी तैयार की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले तीन सालों से सरकार अलग अलग बहाने से लोगों को बेघर करने की कोशिश कर रही है और विकास के नाम पर विनाशकारी परियोजनाएं ला रही है। जिसका सबसे बड़ा उदहारण प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना है, जिसके लिए 6200 करोड़ खर्च कर सरकार चाह रही है कि हज़ारों परिवारों को हटाया जाए, पेड़ों को काटा जाए और शहर की आखरी खुली जगहों को खत्म किया जाए। कहा कि 30 मई के कार्यक्रम में चेतना आंदोलन, सीपीएम, उत्तराखंड महिला मंच, सीटू ,बस्ती बचाओ आन्दोलन, समाजवाद...