रांची, जून 21 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जन शिक्षण संस्थान विकास भारती द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने अतिथियों का परिचय तथा योग के महत्व विचार व्यक्त किया। कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की जानकारी देते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक शान्ति और संतुलन बनाये रखने में भी सहायक है। हमारा प्रयास है कि लोग योग के माध्यम से अपने जीवन को स्वस्थ और समृद्ध बना सके। कार्यक्रम को पतंजली के योग आचार्य उपेन्द्र सिंह एवं शकुंतला देवी के द्वारा विभिन्न योगासनों और प्राणायाम कराया गया। जिसमें 50 के लगभग प्रतिभागीयों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्...