रामगढ़, अप्रैल 17 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। फुटबॉल मैदान रामगढ़ में झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में सबसे अधिक रामगढ़ थाना क्षेत्र से शिकायत दर्ज की गई। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुल 25 आवेदकों ने शिविर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा रजरप्पा थाना क्षेत्र से 8, कुज्जू ओपी क्षेत्र के 7, गोला थाना क्षेत्र से 3, महिला थाना से संबंधित 2, पतरातू थाना क्षेत्र से संबंधित 2, बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के 2, भुरकुंडा और मांडू थाना क्षेत्र से 1-1, पुलिस केंद्र रामगढ़ को 1 सहित कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त हुए आवेदनों में लगभग आधे आवेदन जमीन विवाद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। वहीं पारिवारिक विवाद के भी कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुछ आवेदक कौन है पहले की गई शिकायत का समाधान नहीं ह...