पलामू, अप्रैल 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना परिसर में सदर अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईजी सुनील भास्कर ने पलामू एसपी रीष्मा रमेशन एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार आदि के साथ किया। लोगों को प्रोत्साहित करते हुए आईजी ने कहा कि पुलिस पब्लिक दूरी को खत्म करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बड़े से बड़े एवं छोटे से छोटे मामले का निपटारा किया जा रहा है। जनवरी माह में आयोजित कार्यक्रम में एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपए से अधिक ठगी एक व्यक्ति के साथ हुई थी जिस संबंध में वह काफी परेशान था। उन्होंने जनवरी माह में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पहुंचकर आपबीती सुनते हुए आवे...