सिमडेगा, अप्रैल 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में आईजी अनूप बिरथरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का उदघाटन उन्होंने दीप जलाकर किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से पुलिसिंग को एक अनोखी और नायाब पहचान देने के की सोच झारखंड सरकार और डीजीपी अनुराग गुप्ता की है। उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला मकसद है कि जनता अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं जाए, बल्कि मोबाइल, वाटसअप, मेल आदि के माध्यम से घर बैठे पुलिस तक जनता अपनी शिकायत पहुंचा दे, ताकि जल्द से जल्द उनकी शिकायत के समाधान के लिए पुलिस कार्य शुरू कर दे। उन्होंने बताया कि अभी लगातार सिमडेगा में पंचायतवार भी इस तरह ...