पूर्णिया, जून 26 -- धमदाहा, एक संवाददाता। आदिवासियों के समस्या के निदान को लेकर धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरन्दाहा पूरब पंचायत के गांव में जन शिकायत शिविर लगाया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्या संबंधित मिल रहे शिकायत के मद्देनजर यह शिविर लगाया गया है। जिसके संचालन की मॉनिटरिंग उन्होंने स्वयं की। इस शिविर में मुख्यरूप से आमजनों से जुड़ी आधारभूत समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त किया गया है। राजस्व कर्मचारी ललन कुमार, पंचायत सचिव, टोला सेवक, किसान शाहिद के सहयोग से संचालित शिविर में राशन कार्ड के 66, जन्म प्रमाण पत्र से 16 एवं भूमि विवाद से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुए। दिन भर चले इस शिविर में वार्ड से 80 से अधिक लोगों ने अपनी समस्या के निदान को लेकर ना सिर्फ आवेदन दिया बल्कि परामर्श भी लिया है। एस...