रांची, जुलाई 8 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लपरा, विश्रामपुर, बुकबुका, खलारी, बमने, राय पंचायत सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और समस्याओं से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को अवगत कराया। शिकायतों में अधिकांश मइयां सम्मान योजना, विकलांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशनकार्ड बनाने समेत अन्य तरह की समस्याओं को ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष रखा। सभी लोगों की शिकायत सुनने के बाद खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत निपटारा होने लायक समस्याओं को अग्रतर कार्यवाही के लिए स्वीकृत करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा- नि...