लातेहार, नवम्बर 28 -- लातेहार,संवाददाता। शुक्रवारीय साप्‍ताहिक जन शिकायत निवारण में डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्‍न प्रखंडों से आये ग्रामीणो की समस्‍याओ को सुना एवं समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। प्रखंड बरवाडीह के केचकी ग्राम निवासी जयंत कुमार सिंह ने डीसी के समक्ष रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि वे शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और जीविकोपार्जन के लिए किसी प्रकार का साधन उपलब्ध नहीं है। इस पर संज्ञान में लेते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को राज्य सरकार की दिव्यांगजन कल्याण, स्वरोजगार या रोजगार सृजन से संबंधित योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक पात्र लाभुक तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। जन शिकायत निवारण में ...