जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा।नागरिकों ने वृद्धा पेंशन, चौकदार नियुक्ति, एनएचएआई से संबंधित मुआवजा भुगतान, पीडीएस दुकान आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, भूमि विवाद, घर खाली कराने की समय-सीमा, शराब दुकान के लाइसेंस, अतिक्रमण, पार्किंग, कार्य विस्तार, अनुभव प्रमाण पत्र व बकाया भुगतान सहित कई समस्याएं रखीं।उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच व समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में...