जमशेदपुर, दिसम्बर 30 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विभिन्न प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। इस दौरान नागरिकों द्वारा पेंशन भुगतान, रैयती जमीन पर मंदिर का निर्माण, विद्यालय स्थानांतरण, राशन कार्ड, जमीन विवाद, अवध कब्जा, मुख्य सड़क पर पार्किंग, वाटर पंप, आर्म्स लाइसेंस, घरेलू विवाद, बैंक में केवाईसी, ट्रांसजेंडर समेत अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं और मांगपत्र को रखा। उपायुक्त द्वारा सभी नागरिकों की समस्याओं को क्रमवार सुनते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों एवं पदाधिकारियों को अग्रसारित कर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया । उपायुक्त ...