जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जन शिकायत निवारण दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे। उपायुक्त ने प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नागरिकों द्वारा जिन प्रमुख विषयों पर आवेदन दिए गए, उनमें रोजगार से संबंधित समस्याएं, टीजीटी शिक्षक नियुक्ति की जांच, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि डीबीटी में विलंब, बीपीएल श्रेणी के बच्चों का विद्यालय में नामांकन, विस्थापित परिवारों का पुनर्वास, घरेलू विवाद, चिकित्सा सहायता, शिक्षा ऋण, भूमि विवाद, सीमांकन, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, अनुकंपा नियुक्ति, मूक-बधिर को रोजगार उपलब्ध कराने, अवैध भूमि...