रांची, जून 4 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर रॉनिटा ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालयों में अनुशासन, कर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई और जनसेवा की गुणवत्ता को परखना था। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, सामान्य शाखा, निर्वाचन शाखा, कोषागार, खेल विभाग, योजना विभाग, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग, सांख्यिकीय विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, एनआईसी और झारनेट सहित कई विभागों की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय तथा आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का...