संभल, नवम्बर 1 -- एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने लगातार मिल रहीं शिकायत और सुनवाई न करने पर शुक्रवार को 16 थानों में तैनात 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन भेजे गए पुलिसकर्मियों में 10 पुलिसकर्मी थाना प्रभारियों की गाड़ियों के चालक व सहचालक हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने और जनसुनवाई नहीं करने पर ऐंचोड़ा कंबोह थाना से सन्नी कुमार,कैलादेवी से हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और सतेन्द्र कुमार शर्मा, रजपुरा से सहचालक निशांत राठी और अंकित मलिक, धनारी से अक्षय कुमार व भारत, जुनावई से सहचालक अमरजीत, बहजोई से हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार और सिपाही आकाश कुमार, चंदौसी से दीपांशु कुमार व हेड कांस्टेबल अफसर अली, बनियाठेर से हेड कांस्टेबल सचिन कुमार और सिपाही राहुल कुमार, कुढ़फतेहगढ़ से मनोज कुमार, हजरतगढ़ी से सिपाही...