मेरठ, अक्टूबर 11 -- जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलों की रैंकिंग में इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है। लखीमपुर खीरी जिला प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण में नंबर-1 आया है, जबकि बलरामपुर जिला दूसरे और बरेली जिला तीसरे स्थान पर आया है। मेरठ मंडल में गौतमबुद्धनगर जिले को प्रदेश में 13वां स्थान मिला है। अन्य जिलों की रैंकिंग टॉप-20 में नहीं है। हर माह आईजीआरएस पर आने वाली जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर शासन की ओर से जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। शासन की ओर से हर जिले के लिए 140 अंक निर्धारित किए गए हैं। जनशिकायतों के निस्तारण, शिकायतकर्ता की संतुष्टि और गुणवतापूर्ण निस्तारण के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। पिछले कई माह से श्रावस्ती, बलरामपुर और शाहजहांपुर में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर के लिए मुकाबला चल रहा था। इस बार सितंबर माह की रैंकिं...