सुल्तानपुर, दिसम्बर 6 -- लंभुआ, संवाददाता। शनिवार को लंभुआ सीओ का कार्यभार संभालने के बाद नवागत सीओ ऋतिक कपूर ने कहा कि जन शिकायतों को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो लोग कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। कहा कि भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए वे जनता दरबार में आने वाले मामलों के त्वरित सुनवाई व निष्पादन पर बल देंगे। इसके अलावा क्षेत्र में लोग कानून का पालन करें तथा शांति व्यवस्था कायम रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ित पक्ष को न्याय मिले ऐसा प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...