औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के तहत आमजन की शिकायतों और समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर प्रकरणों का निस्तारण करें और संतुष्टि प्रतिशत को 75 फीसदी से ऊपर पहुंचाएं, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। डीएम ने उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के लिए लेखपालवार सूची तैयार कर जिम्मेदारी तय करें और नियमित समीक्षा करते हुए कार्य की गति बढ़ाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या शिथिलता बरतने वालों पर ...