फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद। सीएम विंडो, समाधान शिविर, जनसंवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता पर किया जाएगा। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से अधिकारियों को यह आदेश दिए गए। इसके बाद एडीसी सतबीर मान ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एडीसी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का समाधान समयबद्ध, संवेदनशील और पारदर्शी तरीके से किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं इन मामलों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग शिकायतों की एंट्री सही और वास्तविक स्थिति के अनुरूप करें, ताकि वे मुख्यालय स्तर पर दोबारा न खुलें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया न होकर मानवीय संवेदनशीलता से जुड़ा होना चाहिए, जिससे आमजन को ...