लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीवर लाइन बिछाने, बिजली बिल सुधार, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट की स्थापना, अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याओं का समाधान किया जाए। जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। नगर विकास मंत्री ने सोमवार को सरकारी आवास पर जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण केवल कागजों में न हो, बल्कि धरातल पर उसका परिणाम जनता को महसूस होना चाहिए। सीवर, पेयजल, सड़क, बिजली एवं नगर निकाय से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं सीधे जनता के जीवन से जुड़ी हुई हैं। प्रदेश सरकार जनता ही जनार्दन है की भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है, इसलिए समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें।

हिंदी हिन्दुस्त...