भदोही, नवम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट पर सोमवार को डीएम शैलेश कुमार दूर-राज से आए लोगों की समस्याओं को सुन जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने बताया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में नगर पंचायत सुरियावां के शास्त्री नगर एवं अशोक नगर से आए लगभग 15 से अधिक फरियादियों ने डीएम को शिकायती आवेदन दिया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र होने के बावजूद अपात्र घोषित कर दिए गए हैं। इसपर जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने तत्काल पीओ डूडा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुरियावा को निर्देशित किए कि सम...