कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जन शिकायत कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को आमजन की शिकायतों एवं आवेदनों के त्वरित और प्रभावी निष्पादन के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध समाधान हर हाल में हो। बैठक में सड़क दुर्घटना से संबंधित मुआवजा भुगतान मामलों के शीघ्र निपटारे पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही ऑनलाइन दाखिल-खारिज एवं अबुआ आवास योजना से जुड़े आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर पंचायत कोडरमा को नाली सफाई एवं मरम्मती से जुड़े मामलों पर नियमित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने आपदा प्रभावित, विशेषकर मकान ध्वस्त मामलों के आवेदनों का ...