मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के नए आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन भी औपचारिक मुलाकात के तहत वहां उपस्थित थे। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन और जाम की समस्या का निपटारा उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए वे यथासंभव उपाय करेंगे। आयुक्त ने कहा कि आम लोगों की सरकार से जो अपेक्षाएं और शिकायतें होती हैं, वे जन और लोक शिकायतों के तहत ही सामने आती हैं। कहा कि इन दोनों मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के लिए एक डैशबोर्ड बनाया जाएगा, ताकि मामलों की सुनवाई और उनका निपटारा तय समय सीमा में किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि प्रमंडलीय आयुक्त न्यायालय में भी मामले लंबित हैं। क...