हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली दुकानदार को मई माह में एक साथ तीन माह जुन, जुलाई और अगस्त का अनाज दिया जायेगा। सरकार के घोषणा के बाद फेयर प्राइस शांप डीलर एसोसिएशन हजारीबाग ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को भंडारण की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष नंदु प्रसाद और महासचिव सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार तीन माह का अनाज मई माह में एक साथ मिलेगा । लेकिन इसको रखने की व्यवस्था करनी पड़ेगी । क्योंकि जन वितरण प्रणाली का दुकान कम अनाज मिलने के कारण एक छोटा सा कमरा से संचालित होता है । लेकिन इस बार सरकार ने एक साथ तीन माह का राशन देने की घोषणा की है ।एक साथ तीन माह के राशन मिलने से भंडारण करने में डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।इस परिस्थिति में जिला कमेटी सभी प्रखंड अ...