घाटशिला, मार्च 6 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आपूर्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में सभी जन वितरण दुकानदार को फ़रवरी 2025 के एनएफएसए के वितरण को पूरा करने एवं मार्च 2025 के एनएसएफए के वितरण में तेजी लाने करने का निर्देश दिया गया। मई 2024 के ग्रीन राइस का वितरण 15 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिनके पास साड़ी, धोती, लूंगी का स्टॉक शेष है,उन्हें वितरण करने का निर्देश दिया गया। राशन कार्डधारियों के इ- केवाईसी 15 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिस किसी भी राशन कार्ड में कार्डधारी की मृत्यु हो गई है एवं पिछले 6 माह से जिस राशन कार्ड का उठाव नहीं हो रहा है, उन्हें रद्द करने के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध क...