लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों के लिए नए डीलरों की बहाली प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार तक कुल 106 रिक्त पदों के विरुद्ध 208 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि अभी शेष है, इसलिए आवेदन लेने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। डीलर बनने की चाहत रखने वाले आवेदकों की भीड़ हर दिन फार्म काउंटरों पर उमड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहाली प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है। बड़हिया प्रखंड में 4, नगर परिषद बड़हिया में 9, पिपरिया में 3, सूर्यगढ़ा में 22, चानन में 2, लखीसराय में 9, नगर परिषद लखीसराय में 13, रामगढ़ चौक में 6 और हलसी प्रखंड की 4 पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों क...