छपरा, दिसम्बर 20 -- एसडीओ ने डीलरों के साथ बैठक कर दिए कई आवश्यक निर्देश गड़खा, एक संवाददाता। एसडीओ नितेश कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में शुक्रवार को पीडीएस डीलरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर जनवितरण प्रणाली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित लाभुकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध हो सके इसके लिए ई केवाईसी बेहद जरूरी है। लाभुकों और कार्डधारियों के बीच व्यापक स्तर पर सूचना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक लोगों का ई केवाईसी हो सके। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित सभी पात्र लाभुकों की ई केवाईसी प्रक्रिया और आधार से जुड़ाव होना बेहद जरूरी है। जिन लाभुकों का आधार से सत्यापन पूरा नहीं होगा, उ...