बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- जन वितरण प्रणाली के दो विक्रेताओं से किया गया शोकॉज जांच के क्रम में भंडारित खाद्यान्न कम रहने पर एसडीओ ने की कार्रवाई फोटो: एसडीओ काजले : शनिवार को कोलावां स्थित पीडीएस दुकान की शनिवार को जांच करते सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकानों की निरंतर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को हरनौत की कई जन वितरण प्रणाली दुकानों की शनिवार को जांच की। बराह के वितरण प्रणाली प्रणाली विक्रेता चंद्रभूषण कुमार व रामदेव सिंह की दुकानों की जांच की गयी। जांच के क्रम में रामदेव सिंह की दुकान में स्टॉक में अनाज कम पाई गयी। स्टॉक में कमी रहने पर विक्रेता से स्पष्टीकरण किया गया है। साथ ही, हरनौत के आपूर्ति निरीक्षक को आदेश दिया गया है कि विक्रेता के दुकान क...