किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज । संवाददाता जन वितरण प्रणाली के उचित मूल्य दुकानदारों ने सोमवार को टाउन हॉल के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पटना में 22 अगस्त को डाक बंगला चौराहे पर जन वितरण विक्रेताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, पानी की बौछार और गिरफ्तारी के विरोध में था। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, किशनगंज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से गिरफ्तार विक्रेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 9 अगस्त को पश्चिम चम्पारण के गांधी आश्रम से पैदल मार्च करते हुए पटना के गांधी मैदान में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम था। इस दौरान डाक बंगला चौराहे पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। धरने में विक्रेताओं ने अपनी लंबित मांगों को भी दोहराया। इनमें प्रति क्विंटल 300 रुपय...