पाकुड़, अक्टूबर 5 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड सभागार में शनिवार शाम को प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील ने बैठक किया। बैठक के दौरान उपस्थित जन वितरण दुकानदारों को राशनकार्ड के छूटे हुए सदस्यों का ई-केवाईसी कार्य हेतु प्रतिदिन 50 का लक्ष्य सभी डीलरो को दिया गया। साथ ही अधिक ई-केवाईसी लंबित रखने वाले डीलरो को अधिकारी द्वारा फटकार भी लगाया गया। एमओ ने छह अक्टूबर को वितरण दिवस सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में मनाने का निर्देश दिया। वहीं माह सितंबर का एनएफएसए वितरण 6 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लाभुकों को दिए जाने वाले धोती साड़ी का वितरण आगामी 2 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थित सभी डीलरो को सरकारी दिशा निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन का नि...