औरंगाबाद, जनवरी 31 -- अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन संघ के आह्वान पर इसको लेकर शुक्रवार को संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। डीलरों ने कहा कि सरकार उनसे जितना काम लेती है, उसके मुताबित उन्हें सम्मान नहीं मिलता है। डीलरों को सरकारी कर्मी घोषित करने, 30 हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित करने, अनुकंपा के आधार पर बहाली में उम्र सीमा समाप्त करने जैसी महत्वपूर्ण मांग शामिल है। उन्होंने दिल्ली में डीलरों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने का भी निर्णय लिया गया। बताया कि सभी डीलर विभाग को पॉश मशीन जमा कर देंगे। बैठक में सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सत्येंद्र राम, नागेंद्र पासवान, शक्ति पासवान, विमलेश शर...