आरा, फरवरी 18 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता बिहार खादी और ग्रामोद्योग आयोग और स्वयंसेवी संस्था जनविकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम उद्योग विकास योजना के तहत ग्रामीण अभियांत्रिकी और नवीन तकनीकी आधारित उद्योगों पर जागरूकता शिविर का आयोजन नया टोला में किया गया। इस दौरान स्थानीय कारीगरों और युवाओं ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के पूर्वी क्षेत्र सदस्य मनोज कुमार सिंह, बिहार खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ. मो. हनीफ मेवाती, जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता कौशल विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक आजीविका साधनों के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग कई योजना...