चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर।जनरक्षक संघर्ष समिति की ओर से 12 मई को तुलसी पब्लिक स्कूल, तुलसीनगर रोलाडीह में गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाएगी। जिसको लेकर तैयारी कर ली गई है। ये बातें जन रक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक तांती ने कही। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। इस दौरान गौतम बुद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण की जाएगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। मालूम हो के लगातार जन रक्षा संघर्ष समिति की ओर से महापुरुषों की जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...