प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ नगर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी 'जन भागीदारी से जन कल्याण को श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्ण समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालुओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर डिजिटल मल्टीमीडिया के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। जालौन से महाकुम्भ स्नान के लिए आए कर्ण ने प्रदर्शनी की तारीफ की। दिल्ली से आईं श्रद्धालु संचिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा की डिजिटल प्रदर्शनी देखकर कहा कि यह परीक्षा के समय छात्रों के लिए बेहद उपयोगी पहल है। महाकुम्भ नगर में त्रिवेणी रोड, परेड ग्राउंड स्थित यह डिजिटल प्रदर्शनी 26 फरवरी तक आमजन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी...