भागलपुर, जनवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विकास और स्वच्छता मानकों को लेकर नगर निगम प्रशासन ने आम जनता को सीधे जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। अब शहर की विकास योजनाएं केवल फाइलों में बंद नहीं रहेंगी, बल्कि आम लोगों की राय और जरूरतों के आधार पर तैयार की जाएंगी। नगर निगम ने पब्लिक ओपिनियन आधारित विकास मॉडल अपनाते हुए नागरिकों से आगामी 10 फरवरी तक उनके क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और आवश्यक विकास योजनाओं पर लिखित सुझाव मांगे हैं। सभी 51 वार्डों को ओडीएफ घोषित करने की तैयारी विकास योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत शहर के सभी 51 वार्डों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। नगर निगम ने एक आधिकारिक सूचना जारी कर आम जनता से इस संबंध में दावे, आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। यदि क...