देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में विद्युत व्यवस्था को लेकर हुए कार्यों की प्रगति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने जिले में विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए वर्ष 2023-24 और 24-25 में कराए गए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि किए जाने जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले सातों विधानसभा क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या को दूर करने व लोड कम करने के लिए कुल अलग-अलग क्षमता के ट्रांसफार्मरों की 74,908 केवीए क्षमता वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्ष 2023-24 व 24-25 में जिले के विभिन्न उपकेंद्रों पर स्थापित ट्रांसफार्मरों की कुल 87 एमवीए की क्षमता व...