मुंगेर, जून 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की थीम वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के आलोक में 3 जून से 5 जून तक जागरूता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत तीन जून को विश्व साइकिल दिवस पर मतदाता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। अच्छे जन प्रतिनिधयों का करें चुनाव: डीएम मौके पर डीएम ने सभी युवा मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें, जिससे कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की व्यवस्था को चलाने वाले अच्छे जन प्रतिनिधयों का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्रात्मक देश है और जन प्...