पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर गोमती उद्गम स्थल पर वन विभाग की नमामि गंगे परियोजना की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जन प्रतिनिधियों और अफसरों ने पौधरोपण किया। स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण, जन-जागरुकता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विभिन्न गतिविधियाँ हुईं, जिसमें स्वच्छता के प्रति श्रमदान किया गया। इस दौरान गोमती उद्गम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान, डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, सामाजिक वानिकी के प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डीकेआदि ने सिंदूर, मॉलश्री, पीपल, शीशम, अशोक सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएम ज्...