नई दिल्ली, अगस्त 6 -- RBI Monetary Policy: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार, 6 अगस्त को ऐलान किया कि जन धन खातों के अपडेट के लिए 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर खास कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में जन धन खाताधारक अपना KYC दोबारा करवा सकते हैं। मृतकों के खातों का निपटान: बैंक लॉकर्स या खातों में रखे सामान के दावों का निपटान अब मानक प्रक्रिया से होगा। निवेशकों के लिए सुविधा: RBI रिटेल-डायरेक्ट प्लेटफॉर्म पर अब छोटे निवेशक SIP के जरिए ट्रेजरी बिल खरीद सकेंगे।री-केवाईसी (Re-KYC) क्या है? री-केवाईसी (जिसे "नो योर कस्टमर" की समय-समय पर जानकारी अपडेट करना कहते हैं) एक साधारण प्रक्रिया है। इसमें आप अपने बैंक खाते में अपना निजी और पता विवरण (जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि) अपडेट कर सकते हैं। यह जरूरी है ताकि बैंक के पास आपके हालिया और सही विवरण र...