एटा, अक्टूबर 8 -- जिला गंगा समिति ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय विजौरी में गंगा वाद-विवाद प्रतियोगिया का आयोजन किया, जिसमें उत्कृष्ट दस छात्राओं को पुरुस्कार सहित नमामि गंगे प्रिंटेड टी-शर्ट और कैप वितरण किए गए। नमामि गंगे योजना के विषय में बताते हुए सबंधित प्रश्नों को छात्राओं से पूछा गया। सही जवाब, गंगा प्रदूषण और निवारण के बारे में चर्चा करने वाले छात्राओं को भी पुरुस्कार दिया गया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ ने योजना के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत मुख्य आठ उद्देश्य है और आठ उद्देश्यों में से एक प्रमुख उद्देश्य जन जागरूकता है। जन जागरूकता से ही हम अपनी नदियों को पुन पूर्व स्वरूप में ला सकते हैं। वाद-विवाद प्रतियोगिया में साधना ने प्रथम, निशा ने द्वितीय, वन्दना...