मोतिहारी, अप्रैल 15 -- रक्सौल, हिसं। बिहार अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को अग्निशमन पदाधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में जन जागरूकता के साथ विभन्नि कार्यक्रम आयोजित करके मनाया गया। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इसकी जानकारी अग्निशमन पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य अग्निकांडो को रोकने व बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इन दिनों पछुआ हवा चलने लगता है जिसके कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है। अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर नम्निलिखित कार्यक्रम स्मरण परेड, अग्निशमन दिवस नेणार प्रदर्शन,अग्नि सुरक्षा संदेश के साथ फ्लायर्स प्रेषण, ध्वजारोहण, अग्नि प्रतज्ञिा, व शपथ ग्रहण लेना, अग्नि अभ्यास आयोजित करना, अग्निशमन प्रशक्षिण देना, अग्नि जागरूकता सत्र आयोजित करना व अग्नि...