मऊ, दिसम्बर 6 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी में स्वच्छता अभियान के तहत 17 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक जन जागरुकता, व्यवहार परिवर्तन, जल एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई। इस आयोजन में प्रतिभाशली बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक मुहम्मद अयूब खां ने बताया कि विद्यार्थियों के प्रति उत्तर दायित्व की भावना विकसित करने के लिए 17 नवम्बर से स्वच्छता उद्घाटन शपथ, विद्यालय परिसर स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, जल संरक्षण एक बूंद की कीमत, हरित विद्यालय, समुदाय सहभागिता, प्लास्टिक मुक्त विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय श्रृजन, स्लोगन पोस्टर, निबंध , आईईसी डिजिटल , नाटक, गीत के माध्यम से विद्यालय परिसर में तीन दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम चला। उत्कृष्ट कार्य करने वाल...