चाईबासा, सितम्बर 12 -- चाईबासा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पश्चिम सिंहभूम की बैठक नेहा रानी खत्री के आवासीय कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष विमला हेंब्रम ने की,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विमला हेंब्रम के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया एवं परिचय प्राप्त किया। बीते दिनों आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन का निर्माण जिस उद्देश्य से संघ के द्वारा किया गया था, वह आज बट वृक्ष की तरफ फैल चुका है। लोग उससे प्रभावित हो रहे हैं। आगामी 14 सितंबर को जमशेदपुर तुलसी भवन में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हो ...