प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रख्यात रंग संस्था समानांतर ने अपने 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वराज विद्यापीठ के सहयोग से तीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ किया। उप्र संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ रंग निर्देशक अनिल रंजन भौमिक के निर्देशन में कार्यशाला का उद्घाटन संस्था की अध्यक्ष कथा लेखिका प्रो. अनीता गोपेश ने किया। समानांतरनामा अंक-चार बादल सरकार शतक विशेषांक का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. आरसी त्रिपाठी ने किया। प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि इस संस्था का रंग कार्य जन-जन तक पहुंचे, तभी ऐसी नाट्य कार्यशालाएं और रंग पत्रिका का औचित्य और अधिक सार्थक होगा। विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख नीरज कुमार ओझा ने कहा कि इस भागदौड़ की जिंदगी में यह पत्रिका आने वाले संस्कृतकर्मियों के लिए मार्गदर्शन का क...