समस्तीपुर, मई 7 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर रामबाबू राय की अध्यक्षता में राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कमलेश राय ने किया। इस अवसर पर कल्याणपुर और पूसा प्रखंड के राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। वही राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्ध की ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम बिहार के सभी प्रखंडों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों और दलितों के मसीहा हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से ही पार्टी के काम में लग जाने की अपील किया। वही औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि प्रतिदिन बिहार के विभिन्न जगहों प...